HomeCovid-19ब्रेकिंग उत्तराखंड : बच्चों पर मुकदमा दर्ज करने के मामले में कोविड—19...

ब्रेकिंग उत्तराखंड : बच्चों पर मुकदमा दर्ज करने के मामले में कोविड—19 मजिस्ट्रेट निलंबित

देहरादून। उत्तरकाशी में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों की सूची में छह माह व तीन साल के भाई बहनों का नाम आने और उन पर मुकदमा दर्ज करने के बाद इस क्षेत्र के कोविड—19 मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। दरअसल एक पंचकूला से उत्तरकाशी के न्यू खालसी आए अनिल के परिवार पर प्रशासन ने लॉक डाउन तोड़ने का केस दर्ज किया था। इस परिवार के साथ छह माह की बच्ची व तीन वर्ष का बेटा भी था। प्रशासन ने परिवार के सभी सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। छोटे बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद बात बिगड़ी और इस मामले में मजिस्ट्रेट बनाए गए सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को डीएम उत्तरकाशी ने निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।
पढ़िए इससे पहले ही हमारी खबर…

उत्तराखंड ब्रेकिंग : छह महीने और तीन साल के बच्चे पर भी लॉक डाउन तोड़ने पर मुकदमा

देहरादून। उत्तराखंड में उत्तरकाशी की रेवेन्यू पुलिस ने क्वारैंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर 51 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें 6 महीने और 3 साल के 2 बच्चे भी हैं। मामला सामने आने के बाद उत्तरकाशी के डीएम ने सफाई दी है। उनका कहना है कि 8 साल से कम उम्र के बच्चों पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती। ये कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments