HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर ब्रेकिंग : आग से धधक रहे जंगल, मर रहे जानवर, छह...

बागेश्वर ब्रेकिंग : आग से धधक रहे जंगल, मर रहे जानवर, छह माह की मादा गुलदार का शव मिला, भूख निकली मौत का कारण

बागेश्वर। आग से धधक रहे जंगलों में अब वन्य प्राणी भूख से मरने लगे हैं। आज सुबह अडोली के जंगल में मिले एक छह माह की मादा गुलदार के शव के पोस्टमार्टम में साफ हुआ है कि गुलदार की यह शावक भूख के कारण मर गई।
शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे नष्ट कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अडोली के जंगल में गुलदार के शावक का शव मिलने की सूचना से वन म​हकमें के कर्मचारियों ने जंगल में जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में पता चला कि गुलदार के इस बच्चे की मौत भूख के कारण हुई। है। हम आपको बता दें कि बागेश्वर जिले के कई जंगलों में इन दिनों आग लगी हुई है। शकर से बामुश्किल ढाई किमी दूर इस जंगल में भी इन दिनों आग लगी हुई है। इसी वजह से जंगली जानवर निचले इलाकों की ओर कूच कर रहे हैं। भोजन के अभाव में अब जंगली जानवरों की मौत भी होने लगी है।

रुद्रपुर : खेड़ा और पहाड़गंज में मिले दो युवकों के शव, पुलिस मौके पर

सिंध नदी में मिली सकरमाउथ कैटफिश मांसाहारी मछली, गंगा में देखा गया था इससे पहले, वैज्ञानिकों ने जताया खतरा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments