Almora Breaking : निर्दयी कोरोना ने आज फिर ले ली छह जानें, एक नगर क्षेत्र की महिला भी शामिल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना की घातक लहर ने आज फिर छह जाने ले ली हैं। मरने वालों में नगर क्षेत्र की एक महिला भी शामिल है, जबकि दो रानीखेत के बताये जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बेस के कोविड अस्पताल में भर्ती तारा मेहता (61 साल) निवासी एनटीडी, दीवान राम (75) रनमन, मोहन सिंह (36) हरूली देवी (75) खनिया रानीखेत, गोपाल सिंह (52) रानीखेत शामिल हैं, जबकि कैलाश चन्द्र (45) निवासी चामी की भी मौत हो गई।
फिलहाल मृतक की कोरोना रिपोर्ट समाचार लिखे जाने तक मिल नही पाई थी। डॉक्टरों ने यह भी बताया कि इसके अलावा कुछ लोगों की अन्य कारणों व हृदयघात से भी मौत हुई है। अलबत्ता मेडिकल कॉलेज के डा. हेमंत ने 6 मौतों की पुष्टी की है।
Haldwani : पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर, चालक की मौत
उत्तराखंड में 11 से 18 मई तक कोविड कर्फ्यू : पढ़े नए आदेशों के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु