सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने एक बयान में कहा है कि भाजपा सरकार के मंत्री सरकारी बैठकों को भी पार्टी बैठकों की तरह आयोजित कर रहे हैं। जो गलत परंपरा है। उन्होंने कहा है कि मेडिकल कालेज के प्राचार्य उच्च अधिकारी हैं, उनको प्रोटोकाल का पाठ पढ़ाया जा रहा है और खुद प्रोटोकाल का उल्लंघन मंत्री व पार्टी नेता कर रहे हैं। जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हर सरकारी बैठकों में मंत्रियो की शह पर भाजपा नेता धड़ल्ले से अफसरों की बैठकों में बैठ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार और मंत्री किसी पार्टी विशेष के नहीं बल्कि हर नागरिक के होते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रोटोकाल का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि सरकारी बैठकों में पार्टी के नेता मंत्री की मौजूदगी में अफसरों से प्रश्न पूछकर प्रोटोकाल का उल्लंघन कर रहे हैं। जो लोकतन्त्र के लिये अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि मंत्री व अधिकारियों की बैठक में भाजपा पदाधिकारियों का बैठना समझ से परे है। उन्होंने पुरजोर मांग की है कि भविष्य में सरकारी बैठकों में भाजपा पदाधिकारियों को नहीं बिठाया जाए। उन्होंने कहा है कि यह स्थिति साबित कर रही है कि भाजपा सत्ता के नशे में किस हद तक चूर है। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
अल्मोड़ा, कोरोना अपडेट : बुधवार को मिले 16 नए कोविड पॉजिटिव, एक्टिव केस 135
सड़क ठीक नहीं हुई, तो आंदोलन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय ने अल्मोड़ा नगर की रानीधारा सड़क की दुर्दशा पर रोष प्रकट करते हुए सरकार से इस मोटरमार्ग का अविलम्ब सुधारीकरण एवं डामरीकरण करने की मांग की। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा है कि रोड इतनी खस्ताहाल है कि बारिश में कीचड़ व पानी से यह सड़क नाला बन जाती है। जिसमें चलना दूभर हो जाता है। श्री पाण्डेय ने कहा है कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार को जन सरोकारों से कोई लेना देना नहीं रह गया है। तभी सड़कों की भी ऐसी दशा हो रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि अविलम्ब रानीधारा रोड में सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य नहीं हुआ, तो कांंग्रेस पार्टी सत्ता में बैठी भाजपा की सरकार के खिलाफ आन्दोलन का बिगुल फूंकेगी।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : नहाते वक्त पानी के गड्ढे में डूब गये दो किशोर, मौत
कोरोना बुलेटिन : उत्तराखंड में मौतों की संख्या में गिरावट, 353 नए मामले, 398 डिस्चार्ज
उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गांव के पास गदेरे में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, मामला दर्ज