नारायण सिंह रावत
सितारगंज। बराकोली रेंज की जगतारपुर बीत में तस्करों ने एक साल का पेड़ काट डाला। सूचना पर वन विभाग के गश्ती दल ने एक वाहन से लकड़ी बरामद कर लिया। जबकि आरोपी फरार हो गए। विभाग ने वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुखबिर से सूचना मिली कि बराकोली रेंज की जगतारपुर बीट के प्लाट संख्या 38 में चार पांच लोग साल का पेड़ काट रहे हैं। इस पर उप वन क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में टीम धौरा डैम होते हुए गुजर झाले की ओर पहुंची। टीम को देखकर आरोपी फरार हो गए। मौके पर एक साल का पेड़ काट मिला। यहां खड़े वाहन संख्या यूपी 12 एम 5740 में से साल के चार गिल्ट बरामद किए गए। वन विभाग ने वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीम में उप वन क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र पंत, वन दरोगा नैन सिंह, राजेंद्र सिंह, ललित सिंह बिष्ट, राम चन्द्र निषाद, गणेश चंद्र व चंदन सिंह शामिल थे।