सितारगंज | उत्तराखंड के तराई में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है, पारा 43 डिग्री पहुंच गया है। लोग जैसे घरों में पैक होने को मजबूर है। तपती धूप में लोगों को गर्मी से राहत मिल सके इसको देखते हुए भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में नगर के नजदीक किच्छा मार्ग पर आरके ढाबे के पास राहगीरों के लिए मीठा शरबत की स्टाल लगाई और आने-जाने वाले राहगीरों को हजारों की संख्या में शरबत पिलाया गया। वहीं दूसरी तरफ सिख समाज ने बिजटी चौक पर राहगीरों को छवील लगाकर मीठा शरबत पिलाया।
सितारगंज : भीषण गर्मी में राहगीरों को पिलाया मीठा शरबत
RELATED ARTICLES