— पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी—कमलेश्वरी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता ने कहा पर्यावरण सरंक्षण के लिये पौधारोपण बेहद जरूरी है। उन्होंने पौधारोपण करने के साथ उनके संरक्षण पर भी जोर दिया। श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर इंटर कालेज गागरीगोल के एनएसएस व एनसीसी के छात्र-छात्राओ द्वारा थाना परिसर बैजनाथ बृहद वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के लिए वृक्षारोपण कर उनका सरंक्षण भी करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर व गार्डन की देखरेख करते है। ठीक उसी प्रकार हमें पौध लगाकर उनकी भी देखरेख करनी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश बिष्ट ने कहा कि श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर विद्यालय द्वारा थाना परिसर में पौधरोपण करने को सराहनीय बताते हुए लगाए गए पौधों के संरक्षण का जिम्मा थाना परिसर में कार्यरत कर्मचारियों से करने की बात कही। संचालन करते हुए प्रधानाचार्य नंदन सिंह अलमियां ने श्रीदेव सुमन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण में दिए गए योगदान की सराहना की। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांसुमन अर्पित की।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों ने उद्यान एवं वन विभाग से प्रदत्त अनार, नींबू , आड़ू, शहतूत, भीमल, देवदार, बांज आदि के 100 से अधिक पौधों का रोपड़ किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक दीपक पाठक, पीटीए अध्यक्ष कैप्टन गोपाल सिंह राणा, पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी जीपी कुनियाल, ग्राम प्रधान चंपा गोस्वामी, प्रदीप कुमार हेम उपाध्याय, भुवन बोरा, आदि मौजूद थे