सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोरोनाकाल के कारण पहली बार दसवीं, 11वीं व 12वीं की गृह परीक्षाओं के आधार पर तैयार हुए सीबीएसई के इंटरमीडिएट के परीक्षाफल में जिले में जवाहर नवोदय के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन के टाप थ्री में जगह बनाई है।
स्कूल की श्रेया पांडे ने 98.4 प्रतिशत, दीपक कांडपाल ने 97.8 प्रतिशत व दीक्षा फर्स्वाण ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर के अंकित कुमार 96 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, निधि हरड़िया 95.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय, निकिता जोशी 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।
महर्षि विद्या मंदिर बिलौना की हर्षिता जोशी ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, कृष्ण पांडेय ने 95.6 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा आयुष जोशी व चेतन लोहनी ने 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। केंद्रीय विद्यालय कौसानी के सौरभ कठायत प्रथम, अंजली मेहरा द्वितीय व अमन कुमार ने विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।