Almora News: केंद्रीय विद्यालय में होनहार बालिका श्रुति ने बनाया अग्रणी स्थान, सीबीएसई के 12वीं बोर्ड परीक्षाफल में विद्यालय के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासीबीएसई की आज घोषित 12वीं बोर्ड के परीक्षाफल में केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। परीक्षाफल शत—प्रतिशत रहा है।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सीबीएसई की आज घोषित 12वीं बोर्ड के परीक्षाफल में केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। परीक्षाफल शत—प्रतिशत रहा है। खास बात ये है कि होनहार बालिका श्रुति जोशी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय में अग्रणी स्थान बनाया। श्रुति ने विज्ञान वर्ग से 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम कमाया है।

इस बार केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा से 12वीं बोर्ड में 63 छात्र—छ़ात्राएं शामिल हुए और सभी सफल रहे। विज्ञान वर्ग से श्रुति जोशी ने अग्रणी स्थान बनाकर नाम रोशन किया। होनहार बालिका श्रुति जोशी ने कुल 500 में से 488 अंक प्राप्त किए हैं और 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान बनाया है। यहां लोअर माल रोड से सटे सरकार की आली निवासी एवं उद्यान विभाग में कार्यरत गौरी दत्त जोशी व गृहिणी हेमा जोशी की पुत्री श्रुति शुरू से ही होनहार व मेहनती है। उसने हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा भी 96 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी। विद्यालय में 97.2 प्रतिशत (486/500) अंक लेकर गुंजन जोशी ने दूसरा तथा मृदुल जोशी, वैशाली पांडे व सत्यम पंत ने बराबर 95.6 प्रतिशत (478/500) अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान बनाया है। इनके अलावा कई अन्य बच्चों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन​ किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *