अल्मोड़ा। लगातार जनसेवा के सिद्धांत पर काम करते आ रही नगरपालिका अल्मोड़ा की पूर्व अध्यक्ष शोभा जोशी ने कोविड-19 के संक्रमण काल तथा लाकडाउन में तमाम गरीबों व परेशान लोगों की संकटमोचक बनी हैं। अनुकरणीय कार्य को देखते हुए उन्हें मिशन मोदी अगेन पीएम ने कोरोना योद्धा का सम्मान प्रदान किया है।
पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी को मिशन मोदी अगेन पीएम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राम गोपाल काका एवं राष्ट्रीय मंत्री चैधरी मानसिंह के हस्ताक्षरों से कोरोना का यह सम्मान पत्र जारी हुआ है। उल्लेखनीय है कि जनसेवा के कार्य शोभा जोशी पूर्व से ही करते आ रही हैं, मगर कोरोना काल में उन्होंने जनसेवा का प्रेरणादायी व अनुकरणीय कार्य उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कोरोनाकाल में न तो खुद के स्वास्थ्य की चिंता की और न ही परिवार की। बस राष्ट्रहित व जनहित का लक्ष्य लेकर जरूरतमंदों की सेवा में जुट गई। उन्होंने लाकडाउन के बाद से तमाम जरूरतमंदों व प्रवासियों को यहां निःशुल्क कपड़े व मास्क बांटे। इतना ही नहीं गरीब व परेशान तबके के कई लोगों को राशन का वितरण किया। उनके इसी अतुलनीय कार्य पर मिशन मोदी अगेन पीएम ने उन्हें सम्मानित किया है। जिसमें उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।
रोचक ख़बरों के लिए सब्सक्राइब करें हमारा चैनल CNE TV