सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 11 मार्च, गुरूवार को यहां कपिलेश्वर धाम में महारूद्राभिषेक सहित विशेष पूजा—अर्चन आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इससे पूर्व कल 01 मार्च सोमवार को वरूण देव आह्वान व पंचांग पूजन के साथ कलश यात्रा निकलेगी। 02 मार्च को शिव महापुराण व प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा होगी। 08 मार्च को नंदी महाराज व माता शक्ति की मूर्ति स्थापित की जायेगी। महा शिवरात्रि पर 11 मार्च को महारूद्राभिषेक का आयोजन समस्त चार पहर होगा। 12 मार्च को पूर्णाहुति, हवन व महा भंडारा होगा। इस आयोजन के यज्ञ अधिष्ठाता व कथावाचक कमलनाथ महाराज होंगे। आयोजकों ने समस्त श्रद्धालुजन व शिव भक्तों से आयोजन में सम्मलित हो कथा श्रवण का लाभ उठाने की अपील की है।
अल्मोड़ा : कपिलेश्वर धाम में शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ व मूर्ति स्थापना, कल मंगल कलश यात्रा के साथ होगा शुभारम्भ
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ामहाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 11 मार्च, गुरूवार को यहां कपिलेश्वर धाम में महारूद्राभिषेक सहित विशेष पूजा—अर्चन आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।…