अल्मोड़ा : यहां जनता का पुरसाहाल कोई नही ! दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा गैस गोदाम रोड में बिखरा मिट्टी—मलबा, सभासद अमित साह ने उठाया मामला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां नगर क्षेत्र में प्रशासन व संबंधित जिम्मेदार विभाग की उदासीनता का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जिसकी ताजी बानगी…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां नगर क्षेत्र में प्रशासन व संबंधित जिम्मेदार विभाग की उदासीनता का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जिसकी ताजी बानगी विगत 8—10 रोज से यहां गैस गोदाम रोड लक्ष्मेश्वर में सड़क पर बिखरा मिट्टी—मलबा है, जिसे सभासद द्वारा विभाग को सूचित करने के बावजूद आज तक उठाया नही गया है।
उल्लेखनीय है कि अघोषित विद्युत कटौती, पेयजल की अनियमित आपूर्ति, सफाई व्यवस्था का अभाव, गुलदारों का आतंक, बंदरों का आतंक, दूषित पानी की सप्लाई न जाने कितनी ही समस्याओं से आम जनता पहले से ही जूझ रही है। पर इन सबके अतिरिक्त जो दिक्कत अधिकांश वार्डों में दिखाई दे रही है व निरंतर संकरे हो रहे सड़क मार्ग हैं। पालिका क्षेत्र की यदि बात करें तो यहां अनियोजित भवन निर्माण से आम संपर्क मार्ग निरंतर संकरे होते जा रही हैं। वहीं नगर की मुख्य माल रोड हो या फिर मोहल्लों को जाने वाले संपर्क मार्ग। निर्माण कार्य कराने वाली संस्थाएं और कई स्थानीय लोगों द्वारा जहां तहां निर्माण सामग्री इस तरह से बिखेर दी जाती है कि वाहन चालकों और पैदल यात्रियों तक का गुजरना वहां से मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक समस्या से इन दिनों लक्ष्मेश्वर वार्ड के नागरिक जूझ रहे हैं। हालत यह है कि विभागीय अधिकारी आम जनता तो दूर जनप्रतिनिधियों तक की नही सुनते। सभासद अमित साह मोनू ने वार्ड की समस्या का जिक्र करते हुए बताया कि यहां गैस गोदाम रोड लक्ष्मेश्वर में डाइट की चारदीवारी का कार्य आरईएस विभाग द्वारा हो रहा है। जिनकी मिट्टी ठेकेदार द्वारा पूरी रोड पर डाली गई है। जिससे कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है। अमित साह ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में विभाग को हफ्ते भर पहले सूचित कर दिया, लेकिन आज तक इस मिट्टी को हटाया नही गया है। सभासद अमित साह ‘मोनू’ ने बताया कि सड़क पर बिखरी इस मिट्टी के चलते कई वाहन रपट चुके हैं। संबंधित विभाग एक ओर तो शिकायत के बावजूद कार्रवाई नही कर रहा है। जाहिर सी बात है कि जब जन प्रतिनिधियों की ही नही सुनी जाती त​ब आम जनता का यहां क्या हाल होता होगा यह सर्व विदित ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *