Almora News : एसबीआई (SBI) दन्या के लेखापाल यशराज का दिल्ली स्थानान्तरण, भावभीनी विदाई, उल्लेखनीय कार्यों को बताया आदर्श

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाभारतीय स्टेट बैंक दन्या में विगत तीन वर्षों से कार्यरत लेखापाल यशराज का दिल्ली स्थानांतरण हो गया है। इस मौके पर क्षेत्र के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भारतीय स्टेट बैंक दन्या में विगत तीन वर्षों से कार्यरत लेखापाल यशराज का दिल्ली स्थानांतरण हो गया है। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
मुख्य संयोजक शिक्षक योगेंद्र रावत ने विदाई समारोह का संचालन करते हुए उनके कार्यकाल की मुक्त हृदय से सराहना की। इस अवसर पर जागेश्वर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता गोविन्द गोपाल ने कहा कि यशराज ने कोरोनाकाल के सम्पूर्ण लॉकडाउन में एक सच्चे लोकसेवक के रूप में कार्य किया, जिससे जनता को सुविधाएं मिली। उन्होंने कहा कि एक लोकसेवक का दायित्व है कि वह जनता के लिए तत्परता से कार्य करे। यशराज इसके उदाहरण बने। उनके व्यवहार व कार्यप्रणाली से जनता को बहुत लाभ हुआ। मेलगांव के ग्राम प्रधान बसंत जोशी ने कहा कि विगत तीन सालों में श्री यशराज के यहां रहते ग्रामसभा की जनता को काफी सुविधायें मिली। उन्होंने जनता को कभी निराश नही किया। मयोली ग्रामप्रधान गोकुल भट्ट ने कहा कि ऐसे कर्मचारी बहुत कम मिलते हैं, जो जनता के ह्रदय में हमेशा के लिए जगह बनाते हैं। वर्तमान शाखा प्रबंधक नीतीश आनंद ठाकुर ने भी उनकी प्रशंसा की और जनता को विश्वास दिलाया कि उनके जाने के बाद जनता को किसी प्रकार की नियमसंगत दिक्कतें नही आने दी जाएगी। इस अवसर पर उन्हें शॉल उड़ाकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक शिक्षक योगेंद्र रावत, सामाजिक कार्यकर्ता व जागेश्वर मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष गोविन्द गोपाल, ग्राम प्रधान बसंत जोशी, ग्राम प्रधान गोकुल भट्ट, शाखा प्रबंधक नीतीश आनंद ठाकुर, शिक्षक हरीश इमलाल, प्रकाश डोरबी, दिनेश भट्ट, ललित जोशी व्यापारी रिंकू भट्ट, सूरज मेहरा आदि कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *