AlmoraUttarakhand
Someshwer News: सलौंज इन्टर कालेज में शिव सिंह नेगी निर्विरोध बने पीटीए अध्यक्ष
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर तहसील अंतर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज सलौज में पीटीए के अध्यक्ष पद पर शिव सिंह नेगी को सर्वसम्मति निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है।

यह निर्वाचन विद्यालय में आयोजित बैठक में हुआ। नव निर्वाचित अध्यक्ष शिव सिंह नेगी ने दायित्व सौंपने के लिए सभी अविभावकों व शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय का गौरव बढ़ाने, अनुशासन सुदृढ़ करने तथा पठन—पाठन व्यवस्था की बेहतरीके लिए वह भरसक प्रयत्न करेंगे। जिसमें सभी का सहयोग लिया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य चन्द्र कान्त तिवारी तथा संचालन हुकम सिंह पलियाल ने किया। जिसमें तेज सिंह मेहरा, पंकज जोशी समस्त सदस्य व अभिवावक मौजूद रहे।