कालाढूंगी न्यूज : शीशम और सागौन के गिल्टे छिपा रखे थे घर में, वन विभाग ने दबिश दी तो भाग निकला तस्कर
कालाढूंगी। वन विभाग की टीम ने हजारों की अवैध लकड़ी बरामद की है। तस्कर वन विभाग की टीम को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। रविवार की सुबह वन विभाग की गश्ती टीम को सूचना मिली कि एक घर में शीशम और सागौन की बेश क़ीमती लकड़ी छिपा कर रखी गई है। जिस पर बरहैनी रेंज अधिकारी रूप नारायण गौतम ने वन विभाग की एक टीम बनाकर तस्करों की धड़पकड़ के लिए भेजा। टीम ने मौके पर जाकर 13 नग शीशम व 3 नग सागौन के बरामद किए। टीम को मौके से एक पिकप संख्या यू.पी.23 टी 5461 व मोटर साइकिल संख्या,यूपी04 बी8331 भी बरामद हुई। तस्कर मलकीत पुत्र चरण सिंह टीम को चकमा देकर मौके पर फरार हो गया। वन विभाग ने पकड़ी गई लकड़ी को कब्जे में लेकर दोनों वाहनों को सीज कर फरार अभियुक्त के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वन विभाग की छापामारी कार्रवाई से वन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत हजारों रूपये की बताई जा रही है। इस दौरान वन विभाग की टीम में वन दरोगा दीप चन्द्र जोशी,दीपक नेगी,जय प्रकाश,राजेन्द्र प्रसाद,महेंद्र सिंह,पप्पी,रोशन सिंह आदि कर्मचारी मौजूद थे।
अवश्य देखिए