Almora News: डीआईजी की पहल के तहत मनाया ‘थाना दिवस’, 25 शिकायतें निस्तारित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद अंतर्गत आज थाना व चौकी स्तर पर ‘थाना दिवस’ आयोजित किया गया। जिसमें आमजन की समस्याएं सुनी गई और कुल 25 शिकायतों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद अंतर्गत आज थाना व चौकी स्तर पर ‘थाना दिवस’ आयोजित किया गया। जिसमें आमजन की समस्याएं सुनी गई और कुल 25 शिकायतों का निस्तारण हुआ।

इस माह के आखिरी शनिवार को आज जिले में एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में पुलिस के हर थाना स्तर पर ‘थाना दिवस’ मनाया गया। जिसमें जनपद के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों ने अपने—अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत “थाना दिवस” में आमजन की शिकायतें सुनी। कुल 25 शिकायतों का निस्तारण हुआ और 04 अन्य शिकायतें के लिए अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

थाना दिवस में करीब दो सौ लोग हाजिर हुए। पुलिस की ओर से लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनंद भरणे द्वारा “थाना दिवस” की पहल चलाई गई है। जो प्रत्येक माह के प्रथम व आखिरी शनिवार को आयोजित किया जाता है। जिसमें हर थाना व चौकी स्तर पर आमजन की शिकायतों को सुना जाता है और उनका त्वरित निस्तारण किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *