बधाई : इंटर स्टेट कराटे डू चैंपियनशिप में शामिल होंगे अल्मोड़ा के 05 छात्र—छात्राएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

ऋषिकेश (देहरादून) में कल से होने जा रही 5 वीं ट्रेडिशनल शोतों काई इंटर स्टेट कराटे डू चैम्पियनशिप 2022 में अल्मोड़ा के 05 छात्र—छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।
उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने बताया कि कल 16 अप्रैल, 2022 से 17 अप्रैल, 2022 तक 5वीं ट्रेडिशनल शोतों काई इंटर स्टेट कराटे डू चैम्पियनशिप 2022 ऋषिकेश (देहरादून) में होने जा रहा है, जिसमें नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा कोचिंग के 5 छात्र व छात्रायें प्रतिभाग कर रहें हैं।
प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र—छात्राओं में वंश बोरा, ईश्वर सिंह बिष्ट, नितिश कुमार, नवमी मेर व सोनी भट्ट शामिल हैं। इधर नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के एशियन कोच सतीश जोशी, उत्तराखंड प्रदेश महासचिव और एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश जोशी, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, नेहा जोशी, आंकाक्षा आर्या, नीमा जोशी, अमन कुमार, वैष्णवी आर्या तथा कोच यशपाल भट्ट ने सभी छात्र व छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।