Almora News – आरोप : कमजोर बुसिल पत्थरों से हो रहा नाला निर्माण, जनप्र​तिनिधियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां तल्ला खोल्टा में लोअर माल रोड से ऊपर को (सुनारीनौला) की तरफ जिल योजना के अंतर्गत किये जा रहे नाले के निवनिर्माण…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां तल्ला खोल्टा में लोअर माल रोड से ऊपर को (सुनारीनौला) की तरफ जिल योजना के अंतर्गत किये जा रहे नाले के निवनिर्माण कार्य पर घटिया गुणवत्ता के आरोप लगाते हुए जन प्रतिनिधियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

बद्रेश्वर वार्ड के सभासद मनोज जोशी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल प्रांतीय खंड लोनिवि के अधिशासी अभियंता से मिला। लोअर माल रोड खोल्टा से उपर की तरफ सुनारीनौला की ओर बन रहे नाले की गुणवत्ता के संबंध में ज्ञापन दिया। मनोज जोशी ने कहा कि जिला योजना द्वारा लोअर माल रोड से उपर की तरफ को बन रहे नाले के लिए 10 लाख रूपये स्वीकृत हुए थे।

दु:खद : पुलिस लाइन में तैनात सिपाही का आकस्मिक निधन, पुलिस कर्मियों ने जताया शोक

जिसमें कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग है। सभासद द्वारा विभाग पर आरोप लगाया गया कि उक्त नाले के निर्माण में कमजोर पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है। नाला निर्माण भी मानकों के आधार पर नही हो रहा है। कई बार विभाग के सहायक अभियंता व अपर सहायक अभियंता को सूचित किये जाने के बावजूद विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नही है। जिस कारण जनता के धन का अनावश्यक दुरूपयोग हो रहा है। सभासद ने चेतावनी दी कि यदि कार्य की गुणवत्ता में सुधार नही किया गया तो विभाग के खिलाफ व स्थानीय लोगों को साथ लेकर धरने पर बैठ जायेंगे। ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह ‘मोनू’, सभासद अर्जुन बिष्ट, विरेंद्र जीना आदि शामिल थे।

बागेश्वर के हिमांशु कोहली के क्या खूब चमके सितारे ! ड्रीम इलेवन में जीते 57 लाख

विभागीय निरीक्षण में दिए गये निर्देशों की खुलेआम अवहेलना
सभासद मनोज जोशी ने कहा कि उनके द्वारा बार-बार शिकायत करने पर लोनिवि विभाग के सहायक अभियन्ता दीप चन्द्र पाण्डे द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होने ठेकेदार को निर्देश दिये कि नाले की दीवार में बुसिले पत्थरों का प्रयोग न करें। उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि अगर ठेकेदार द्वारा नाले की दीवार में बुसिलें पत्थरों का प्रयोग किया जाता है तो भुगतान को रोक दिया जायेगा।

कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगा चुके डॉक्टर दंपत्ति की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, आइसोलेटेड, ओपीडी बंद

उसके उपरान्त ठेकेदार द्वारा 2-3 तीन गाड़ी अच्छे पत्थरों की मंगाई गई और नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया। परन्तु विभाग द्वारा निरीक्षण न करने के उपरान्त ठेकेदार द्वारा पुनः उक्त नाले में बुसिले पत्थरों का प्रयोग करना शुरू कर दिया गया है और नाले का निर्माण मानकों के विपरीत कार्य किया जा रहा है। जबकि नाले की ऊंचाई 3 फिट व 4 फिट स्थल के अनुसार होनी चाहिए थी, लेकिन ठेकेदार द्वारा डेढ़ से ढ़ाई फीट ही बनाई जा रही है।

Big Breaking : जवाहर नवोदय में स्टॉफ के आधे दर्जन से अधिक लोगों को कोरोना, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित, पढ़िये पूरी ख़बर…

जि.पं.अ. बसंती देव ने विपक्ष के सभी आरोपों को किया खारिज, खोली साजिश की पोल ! बोलीं ‘एक सैनिक की बेटी हूं, सच्चाई खून में शामिल’

वन अनुसंधान ग्रुप सी की परीक्षा कोरोना के चलते स्थगित, एलटी की होगी, अभ्यर्थियों ने बताया तुगलगी फरमान, कहा एक प्रदेश में दो मानक कैसे

Almora News – आरोप : कमजोर बुसिल पत्थरों से हो रहा नाला निर्माण, जनप्र​तिनिधियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

बागेश्वर में राशन विक्रेताओं को पीओएस मशीन का वितरण

Almora News : रेडक्रास व जन शिक्षण संस्थान ने दिया जागरूकता का संदेश, मास्क वितरण

Almora : हिंदू नव वर्ष पर कल 13 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, शिरकत कर बढ़ायें शोभा

हल्द्वानी न्यूज़ : जिले में कोरोना के प्रति जिला प्रशासन अलर्ट, गौलापार कुंवरपुर चौराहे पर जागरुकता अभियान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *