करंट से झुलसे बच्चे को ला रहे थे अस्पताल, हादसे में चली गई 7 लोगों की जान

बांदा | उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू क्षेत्र में कमासिन रोड पर सड़क किनारे खडे ट्रक से टकराने से बोलेरो सवार सात लोगों…

करंट से झुलसे बच्चे को ला रहे थे अस्पताल, हादसे में चली गई 7 लोगों की जान

बांदा | उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू क्षेत्र में कमासिन रोड पर सड़क किनारे खडे ट्रक से टकराने से बोलेरो सवार सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। बोलेरो में आठ लोग सवार थे।

पुलिस अधीक्षक (SP) अभिनंदन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि, कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव निवासी कल्लू (13) बीती देर रात करंट लगने से झुलस गया था जिसे परिजन और ग्रामीण बोलेरो गाड़ी से बबेरू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ला रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस बीच तेज रफ्तार बोलेरो बबेरू के निकट कुचेन्दू गांव मोड पर खड़े ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में शकील (25), मुसाहिद (24), मो कैफ (18), सायरा बानो (37) और कल्लू (13) की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल जाहिर (25) को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां आज भोर उसने दम तोड़ दिया। उधर, राजबहादुर खंगार (30) की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल जाहिद (27) को दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में मारे गये लोगों के परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायल के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।

उत्तराखंड में 36 IAS और PCS अधिकारियों के तबादलेClick Now
Whatsapp Group Join NowClick Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *