सरकार के इशारे पर महज दो दिन में निपटा दिया विस सत्र : मनोज तिवारी

अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार के इशारे पर विधानसभा का सात दिन का शीतकालीन सत्र सिर्फ दो दिन में स्थगित कर दिया गया।

उत्तराखंड विधानसभा सत्र

✒️ कहा लोकतंत्र व नियमावली का बना दिया मजाक

उत्तराखंड विधानसभा सत्र (Uttarakhand Assembly session) : अल्मोड़ा। विधायक मनोज तिवारी  (Almora MLA Manoj Tiwari) ने कहा कि सरकार के इशारे पर विधानसभा का सात दिन का शीतकालीन सत्र सिर्फ दो दिन में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। जबकि सदन पांच दिसंबर तक प्रस्तावित था। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोकतंत्र व नियमावली का मजाक बनाकर रख दिया है।

विधायक मनोज तिवारी ने यहां सुनीता सन सिटी के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि सदन यह नियमावली कहती है कि साल में कम से कम 60 दिन सदन चलना चाहिए, लेकिन सरकार की मर्जी कुछ और ही है। उन्होंने कहा कि सत्र सात दिन से पूर्व ही स्थगित हो जाने से जनता की कई महत्वपूर्ण समस्याओं और प्रश्नों को रखा नहीं जा सका।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार के इशारे पर सदन नहीं चलने दिया जा रहा है। तिवारी ने कहा कि पूरा सदन विपक्ष के नेता के नेतृत्व में सदन आगे चलाने के लिए एकमत था। उन्होंने कहा कि दो दिन में जितना भी समय मिला उन्होंने अपने बात प्रमुखता से रखी।

मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने अल्मोड़ा में आए दिन पुलिस प्रशासन द्वारा पर्यटकों को परेशान किये जाने का मुद्दा भी सदन में उठाया। जिसमें उन्होंने कहा कि बगैर किसी गलती के यदि पर्यटकों को जगह-जगह रोका जायेगा और बिना किसी ठोस कारण के परेशान किया जायेगा तो इसका विपरीत प्रभाव पर्यटन पर पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने नियम 58 में गोल्डन कार्ड का मुद्दा भी उठाया।

प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पवन मेहरा, अनुसूचित जाति अध्यक्ष किशन लाल, जिला सचिव दीपांशु पांडे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *