HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: औद्यानिक योजना के तहत 95.23 लाख का प्रस्ताव भेजा

बागेश्वर: औद्यानिक योजना के तहत 95.23 लाख का प्रस्ताव भेजा

👉 फल व सब्जी उत्पादन बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर बना खाका

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने हार्टिकल्चर मिशन फॉर नार्थ ईस्ट एंड हिमालयन स्टेट (एचएमएनरईएच) योजना में कीवी, आम, लीची अनार, अखरोट, आडू, सेव, सब्जी, फूल, मसाला उत्पादन विस्तार एवं मैकनाईजेशन के लिए 95 लाख, 23 हजार के प्रस्ताव शासन को भेजे। उन्होंने उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि गांवों का कलस्टर बनाकर वृहद रूप से फल एवं सब्जियों का उत्पादन किया जाय, साथ ही अन्य रेखीय विभागों से समन्वय करते हुए कलस्टर गांवों में अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ सामूहिक रूप से दिया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि गांवों का कलस्टर बनाकर फल एवं सब्जी पट्टी के रूप में विकसित किया जाय, ताकि काश्तकारों के उत्पाद आसानी से उनके घर से ही बिक सके व उनको उचित मूल्य घर पर ही मिल सके। उन्होंने जनपद में कीवी एवं सेव उत्पादन के साथ ही मसालों के क्षेत्र में भी विस्तार करने के निर्देश उद्यान अधिकारी को दिए। साथ ही उन्होंने फल एवं सब्जी नर्सरी विकसित करने व मशरूम उत्पादन बढाने के भी निर्देश दिए। फल उत्पादन के लिए 10 लाख, 22 हजार, सब्जी उत्पादन में 27.50 लाख, पुष्प विस्तार में 3.20 लाख, मसाला क्षेत्र विस्तार में 11.25 लाख, पॉलीहाउस में 19.37 लाख, पॉवर टिलर स्वचलित मशीनरी के लिए 23.69 लाख की योजना अनुमोदित कर शासन को भेजी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, कृषि रक्षा अधिकारी डॉ एनसी जोशी, पंचायतराज अधिकारी सुन्दर लाल, प्रगतिशील कृषक बलवंत सिंह, पूरन सिंह, मनोज सिंह कोरंगा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments