पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने जताया दु:ख
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। लालकुंआ के वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा का मंगलवार को ह्रदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। सांय 4 बजे लालकुंआ मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें क्षेत्र के अनेक लोगों के साथ ही पत्रकारों ने दाह-संस्कार में उपस्थित होकर ईश्वर से उमेश राणा की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की।
इधर पत्रकार उमेश राणा के आकस्मिक निधन पर पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने गहरा दु:ख जताया। साथ ही पत्रकार उमेश की आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। संगठन के जिलाध्यक्ष अजय उप्रेती, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह दानू, नगर अध्यक्ष लालकुंआ अजय अनेजा सहित पर्वतीय पत्रकार महासंघ के स्थानीय पत्रकार सदस्यों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक पत्रकार साथी की आत्मा शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।