सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
Mandatory to install CCTV cameras in medical shops
दवाओं के समस्त प्रतिष्ठानों में अब सीसीटीवी कैमरे लगाने अनिवार्य हैं। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने आज मेडिकल शॉप्स के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश जारी किये हैं।
मीनाक्षी बिष्ट ने आज दवाओं की दुकानों का निरीक्षण करके जरूरी दिशा—निर्देश जारी किये गये। इस संदर्भ में उन्होंने दवा विक्रेताओं की बैठक भी ली। बैठक का उद्देश्य सभी दुकानों में सीसीटीवी की अनिवार्यता को लेकर था। उनके द्वारा दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। जिन दुकानों में अभी तक सीसीटीवी नहीं लगे हैं, उनके प्रतिष्ठान के स्वामियों को निर्देशित किया गया कि वे शासन के आदेशानुसार जल्द से जल्द अपनी दुकानों में इसको लगवा लें।
साथ ही कालातीत हो चुकी दवाओं के संदर्भ में उन्होंने कहा कि Expiry Box हर दुकान में एक नियत स्थान पर अवश्य होना चाहिये और समय-समय पर उसके निस्तारण की व्यवस्था भी होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि MTP Kit दवा का अगर विक्रय होता है तो उसका रजिस्टर जरूर व्यवस्थित करना होगा।
उन्होंने दवा व्यवसायियों के सम्मुख एक प्रस्ताव भी रखा कि पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल से दो या अधिक लोगों का एक ग्रुप बने जो सप्ताह में एक बार सुदूरवर्ती क्षेत्रों के व्यवसायियों से सामंजस्य बनाकर नये नियमों की जानकारी देता रहे।
उन्होंने कहा कि Narcotics दवाओं का विक्रय हर हाल में चिकित्सक के निर्देशित पर्चे पर ही होगा। साथ ही इन दवाओं के विक्रय की जानकारी एक पंजिका में अंकित की जायेगी। जिसका किसी भी समय उनके एवं संबंधित विभाग द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष बीएस मनकोटी, नगर अध्यक्ष आशीष वर्मा, राघव पंत तथा गिरीश उप्रेती आदि मौजूद रहे।