किच्छा : राज्य स्थापना दिवस पर गोष्ठी का आयोजन, आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

किच्छा। नगर कांग्रेस कमेटी तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर “क्या खोया -क्या पाया” शीर्षक को लेकर गोष्ठी…

किच्छा। नगर कांग्रेस कमेटी तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर “क्या खोया -क्या पाया” शीर्षक को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर तमाम वरिष्ठ कांग्रेसियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर राज्य हित में कार्य करने का आह्वान किया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा के नेतृत्व में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता नगर के रुद्रपुर मार्ग स्थित कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह के प्रतिष्ठान पर एकत्रित हुए। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय, नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह ने अपने विचार रखते हुए राज्य गठन के दौरान आंदोलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य गठन के 20 वर्ष बाद भी आज तक मुजफ्फरनगर में हुए कांड के दोषियों को सजा नहीं मिली है, जबकि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा केंद्र में भाजपा की सरकार है। वक्ताओं ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ प्रदेश का गठन किया गया था, वह उद्देश्य आज भी पूरा नहीं हो पाया है। उत्तराखंड से युवाओं का पलायन लगातार जारी है, पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार की व्यवस्था न होने के कारण उत्तराखंड का युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड की जनता स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, सड़क सहित मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है और प्रदेश की भाजपा सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हुई है। इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, युवा नेता बंटी पपनेजा, नगर संगठन मंत्री फिरदौस सलमानी, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार बजाज, लियाकत अली अंसारी, नबी अहमद सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नैनीताल : सड़क पर घूमने निकले मार्निंग वाकर, सड़क किनारे पेड़ से लटकी मिली महिला की लाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *