HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: एक तरफ सेमेस्टर परीक्षा, दूसरी ओर दो संगठन आमने—सामने

बागेश्वर: एक तरफ सेमेस्टर परीक्षा, दूसरी ओर दो संगठन आमने—सामने

👉 एबीवीपी का कालेज में प्रदर्शन, तो एनएसयूआई ने उठाया सवाल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के बीडी पांडे परिसर अल्मोड़ा में एक तरफ सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं, तो दूसरी ओर एबीवीपी और एनसयूआई आमने—सामने दिखे। कालेज में एबीवीपी ने प्रदर्शन किया, तो वहीं एनएसयूआई ने धारा 144 लागू होने के बावजूद प्रदर्शन पर कड़ा ऐतराज जताया।
एबीवीपी का कालेज में प्रदर्शन

बागेश्वर: यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज बीडी पांडे परिसर पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के नये फरमान और परीक्षाओं के परिणाम को लेकर परिषद ने नाराजगी जताई है। प्रदर्शन करते हुए परिषद नेताओं ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने बीते मंगलवार को फरमान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि असफल विद्यार्थी आगामी परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। उनका कहना है कि यह आदेश सेमेस्टर परीक्षा शुरू होने के बाद जारी हुई है। जो अनुचित है। उन्होंने कहा कि कैंपस में अधिकांश विद्यार्थियों का परीक्षाफल अभी घोषित नहीं हो सका है या अपूर्ण है और परीक्षाफल में विसंगितयां हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों ने सेमेस्टर में प्रवेश और परीक्षा शुल्क जमा कर दिया है। ऐसे में उन्हें परीक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रहितों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने चेताया कि यदि ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष कुमार, योगेश जोशी, सौरभ जोशी, हरीश कुमार, पंकज कुमार, हरेंद्र दानू, विक्रम दानू आदि उपस्थित थे।
प्रदर्शन पर एनएसयूआई ने उठाया सवाल

इधर एनएसयूआइ ने सेमेस्टर परीक्षा के दौरान नारेबाजी और प्रदर्शन पर प्रश्न उठाया है। उन्होंने कहा कि कैंपस पर धारा 144 लागू है। बावजूद अभाविप नारेबाजी में उतारू है। उन्होंने कहा कि ऐसे में विद्यार्थियों का ध्यान भटक सकता है। वह परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए तैयारी कर रहे हैं।
बुधवार को छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपांशु भट्ट के नेतृत्व में छात्रों ने बीडी पांडे कैंपस के निदेशक दीपा कुमारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि सेमेस्टर परीक्षा के चलते कालेज परिसर पर धारा 144 लागू है। जिसमें नारेबाजी और प्रदर्शन आदि की अनुमति नहीं होती है, लेकिन विद्यार्थी परिषद ने निषेधाज्ञा को ठेंगा दिखाया है। आशंका जताइ्र कि इससे विद्यार्थियों के परीक्षाफल पर विपरीत असर पड़ सकता है। इस मामले पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग उठाई।ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान कमलेश कुमार, पंकज कुमार, राहुल कनेरा, अजय कुमार, राहुल बाराकोटी, सुनील, अक्षय, ललित, प्रकाश वाछमी, हिमांशु जोशी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub