अल्मोड़ाः परीक्षा केंद्रों पर धारा-144 का आदेश जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः उप जिला मजिस्ट्रेट सदर जय किशन ने बताया कि 11 जून, 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह् 01ः00 बजे तक उत्तराखण्ड…

कल इन जगहों पर लागू रहेगी धारा—144

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः उप जिला मजिस्ट्रेट सदर जय किशन ने बताया कि 11 जून, 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह् 01ः00 बजे तक उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित वन दरोगा लिखित परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन में कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा परगना अल्मोड़ा अन्तर्गत पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों में शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग किए जाने की सम्भावना है। इसी के मद्देनजर परगना अल्मोड़ा अन्तर्गत पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के सम्पादन में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के प्राविधानों के तहत निषेधाज्ञायें लागू की गई है।

अल्मोड़ा परगना अंतर्गत एडम्स बालिका इण्टर कालेज, अल्मोड़ा इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, आर्य कन्या इण्टर कालेज, राजा आनन्द सिंह राजकीय बालिका इण्टर कालेज, विवेकानन्द बालिका विद्या मन्दिर, एसएसजे परिसर का लोअर कैम्पस, मिडिल कैम्पस, स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल, विवेकानन्द इण्टर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह आदेश नियत परीक्षा तिथि 11 जून, 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक लागू रहेगा बशर्ते कि इससे पूर्व इसे निरस्त न कर दिया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *