नारायण सिंह रावत
सितारगंज। एसडीएम मुक्ता मिश्रा ने जल संस्थान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई और साइन बोर्ड पर व्यापार मंडल प्रत्याशियों के पोस्टर चिपके देख अफसरों को फटकार लगाई। मंगलवार को एसडीएम मुक्ता मिश्र अचानक जल संस्थान पहुंच गईं। उन्होंने जल संस्थान के बोर्ड पर प्रत्याशियों के पोस्टर चिपके देख कर नाराजगी जताई। इसके अलावा परिसर की सफाई भी नहीं की गई थी। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया। अव्यवस्था पर अफसरों को फटकार लगाते हुए तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए।
