वन दरोगा की परीक्षा देकर लौट रहे थे तीन परीक्षार्थी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बहुली के पास एक स्कूटी के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवती की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। ये तीनों वन दरोगा की लिखित परीक्षा देकर स्कूटी से घर लौट थे। घटना की सूचना पर पुलिस व घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि जिला चिकित्सालय से एक दुर्घटना की सूचना मिली थी। जिसने एक युवती की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य के घायल की सूचना है।
उन्होंने बताया की गरुड़ तहसील के जिनखोला निवासी संजय बोरा पुत्र मदन सिंह बोरा, उसकी चचेरी बहिन लता बोरा पुत्री चंदन बोरा व काजल पुत्री देवनाथ निवासी बिनखोला रविवार की सुबह स्कूटी संख्या यूके-02-बी-1648 से गरुड़ से बागेश्वर आए। यहां लता व काजल ने वन दरोगा की लिखित परीक्षा दी।
खाई में गिरने से पूर्व अन्य वाहन से टकराई स्कूटी
परीक्षा देकर अपराह्न दो बजे वह बागेश्वर से गरुड़ की ओर जा रहे थे। बहुली के पास उनकी स्कूटी एक अन्य वाहन से टकराकर अनियंत्रित हो गई जिससे वे खाई में गिर गए। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस व आसपास के लोगों ने ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टर गुंजन ने लता बोरा को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।मृत लता बोरा एकलौता बेटी है।
घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच भी की जाएगी।

