किच्छा। एक महिला के आंगन में खड़ी स्कूटी तथा घर में आग लगा दी गई। पीड़िता ने एक युवक पर शक जाहिर करते हुए 40,000 की नगदी सहित कीमती जेवर चुराने का आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। लालपुर चौकी पुलिस को दी तहरीर में प्रेम कॉलोनी, ग्राम लालपुर निवासी सुमन रानी पत्नी राम सिंह ने कहा कि वह प्रेम कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है।
पीड़िता ने बताया कि गत दिवस रात्रि करीब 11 बजे प्रार्थी के घर के निकट एक युवक शरीफ पुत्र शब्बीर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। प्रार्थिनी द्वारा घर के बाहर घूमने का कारण पूछने पर आरोपी शरीफ गाली गलौज करता हुआ मौके से चला गया। पीड़िता के अनुसार रात्रि करीब 1 बजे अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के आंगन में खड़ी एक्टिवा स्कूटी संख्या यूके 06 एएस 0726 सहित एक अन्य मोटरसाइकिल में आग लगा दी और इसी दौरान उसी आरोपी द्वारा घर में भी आग लगाए जाने से हड़कंप मच गया।
घर पर मौजूद सभी लोगों ने घर की छत पर भागकर अपनी जान बचाई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी द्वारा पूर्व में भी पीड़िता तथा पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की कोशिश की जा चुकी है। पीड़िता के अनुसार आरोपी शरीफ उसके घर से 40,000 की नगदी, दो सोने की अंगूठी तथा एक मंगलसूत्र भी चोरी कर ले गया है।
पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि आरोपी शरीफ पूर्व में भी कई चोरियां कर चुका है और कई बार पुलिस द्वारा पकड़ा भी गया है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। चौकी पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है।
भाई कर रहा था आठ साल से नाबालिग बहन का रेप, बेटे का साथ देती रही मां
उत्तर प्रदेश : पति का पत्नी से हुआ विवाद, पिता ने गला दबाकर की दो बेटों की हत्या