Breaking: हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रहे युवकों की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, 02 गंभीर

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रहे दो युवकों की स्कूटी यहां सुयालबाड़ी के पास अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में…

युवकों की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, 02 गंभीर

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रहे दो युवकों की स्कूटी यहां सुयालबाड़ी के पास अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 के माध्यम से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उन्हें सुशीला तिवारी हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज दोसाद (27 साल) पुत्र राजेंद्र दोसाद निवासी ग्राम छानी, लेशाल, सोमेश्वर और सूरज बोरा (22 साल) पुत्र प्रकाश सिंह बोरा निवासी ग्राम गुरूड़ा, पोस्ट चनोदा, सोमेश्वर गत दिवस अपनी स्कूटी संख्या यूके 01 सी 9738 से हल्द्वानी से बागेश्वर जाने के लिए निकले।

रात करीब 10 से 10.30 के बीच सुयालबाड़ी के बीच खीनापानी रीवर व्यू रेस्टोरेंट के पास इनकी स्कूटी बोल्डर पर चढ़ गई और युवक चट्टान व पथरों में जा गिरे। ट्रैफिक वालंटियर अंकित सुयाल ने सर्वप्रथम इस मामले की सूचना दी। इस बीच सीएनई संवाददाता अनूप सिंह जीना मौके पर पहुंचे और उन्होंने चौकी इंचार्ज बीके आर्य को फोन पर सूचित किया। जिसके बाद मौके पर कांस्टेबल गोपाल बिष्ट व हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार पहुंचे। वहां उन्होंने पाया कि पत्थरों में दो युवक घायल अवस्था में पड़े हुए हैं।

इसी बीच बागेश्वर को जा रही एक 108 एंबूलेंस को रूकवाया गया। जिसमें दोनों घायलों को बैठा सीएचसी सुयालबाड़ी पहुंचाया गया। एम्बुलेंस में फार्मासिस्ट जीतेन्द्र कुमार व चालक गोपाल नेगी थे। सीएचसी में स्टॉफ नर्स कमलेशव व चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सीएचसी गरमपानी भेज दिया गया। गरमपानी में भी युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस के जवानों के अलावा गोविंद व महेश द्वारा भी काफी सराहनीय कार्य किया गया।

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *