Almora : राइंका जसकोट में विज्ञान संगोष्ठी, हर्षित मनराल ने पाया प्रथम स्थान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा राजकीय इंटर कालेज जसकोट, अल्मोड़ा में विद्यालय स्तर पर विज्ञान संगोष्ठी 2021 ”रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना: समय की मांग-संभावनाएं एवं चुनौतियां” का…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

राजकीय इंटर कालेज जसकोट, अल्मोड़ा में विद्यालय स्तर पर विज्ञान संगोष्ठी 2021 ”रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना: समय की मांग-संभावनाएं एवं चुनौतियां” का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 9 के छात्र हर्षित मनराल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संगोष्ठी में कक्षा 8 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी ने समसामयिक विषय पर विद्वतापूर्ण व्याख्यान उत्साहपूर्वक प्रस्तुत किये। संगोष्ठी में निर्णायकों की भूमिका में प्रमोद तिवारी, दयाकृष्ण जोशी एवं पुष्पा जीना ह्युकिल रहे। विद्यालय में रसायन विज्ञान प्रवक्ता सारिका बेरी ने प्रतिभागियों को अपने प्रस्तुतिकरण को बेहतर बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की विज्ञान वर्ग की छात्रा सरिता बिष्ट द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम का समन्वयन सवित जनोटी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 9 के छात्र हर्षित मनराल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जय प्रकाश आर्या ने बच्चों को उपरोक्त विषय पर महत्वपूर्ण सुझावों के साथ-साथ, अपने दैनिक और सामाजिक जीवन में भी इन तथ्यों को अपनाने का आह्वान किया और ब्लॉक स्तर पर विद्यार्थियों के चयन की मंगलकामना की। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *