हल्द्वानी में आज के सब्जियों के दाम, इतनी कीमत पर मिलेगा टमाटर-आलू-प्याज

Haldwani News | सुबह की शुरुआत सब्जियों के दाम से करते है, आज शनिवार के लिए सब्जियों के दाम तय कर दिए गए है। कल…

हल्द्वानी में आज के सब्जियों के दाम, इतनी कीमत पर मिलेगा टमाटर-आलू-प्याज

Haldwani News | सुबह की शुरुआत सब्जियों के दाम से करते है, आज शनिवार के लिए सब्जियों के दाम तय कर दिए गए है। कल और आज के रेट एक समान है, संभवत कल रविवार को सब्जियों की कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है।

आज शनिवार को हल्द्वानी में टमाटर 100, शिमला मिर्च 110, आलू-प्याज 25, फूलगोभी 90, लौकी 40, कद्दू 35, खीरा 30, तोरई 45, करेला 40, भिंडी 40, कटहल 20, बैगन 45, मूली 40, परमल 65, नींबू 65 रूपए प्रति किलोग्राम मूल्य रखा गया है।

आप तय की गई कीमत पर सब्जियां खरीद सकते हैं, अगर कोई फुटकर विक्रेता तय किए गए मूल्य से सब्जियों के दाम अधिक लेता है तो उसके खिलाफ मुनाफाखोरी के तहत कार्रवाई की जाएगी।

टमाटर समेत सब्जियों की बढ़ती कीमत पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी वंदना के निर्देशों पर अपर जिला अधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने स्थानीय बाजार में फुटकर सब्जियों के अत्याधिक वृद्धि होने पर अनुश्रवण कमेटी का गठन किया है। नीचे देखें रेट लिस्ट…

उत्तराखंड : पिता ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे को मारी गोलीClick Now
Whatsapp Group Join NowClick Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *