School News (Uttarakhand) : ठंड के चलते दो जिलों में बंद रहेंगें स्कूल, पढ़ें खबर

Uttarakhand News | उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप जारी है, मैदानी इलाकों में धूप के दर्शन नहीं हो पा रहे है, घना कोहरा छाया हुआ…

rudrpur aadesh 14 jan

Uttarakhand News | उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप जारी है, मैदानी इलाकों में धूप के दर्शन नहीं हो पा रहे है, घना कोहरा छाया हुआ है। भारी ठंड के चलते जिला प्रशासन अपने-अपने स्तर पर बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर रहा है।

चंपावत में तीन दिन स्कूल बंद

चंपावत जिला प्रशासन ने विकासखण्ड चंपावत के टनकपुर क्षेत्र के संकुल आमबाग तथा संकुल चंदनी में 23, 24, 25 जनवरी 2024 को तीन (3) दिनों के लिए समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक) अवकाश घोषित किया है। शिक्षणेत्तर कार्यों के दृष्टिगत समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रयल कार्मिक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। उक्त आदेश की अवहेलना होने पर या किसी प्रकार की जनहानि होने पर संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग किया जायेगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

हरिद्वार में एक दिन स्कूल बंद

जिलाधिकारी हरिद्वार ने भी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 24 जनवरी 2024 को जनपद हरिद्वार के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा-12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया है। उल्लंघन की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *