बागेश्वर न्यूज : कांडा के कंट्रीवाइड स्कूल में जोर शोर से मनाया गया महिला दिवस

बागेश्वर। कांडा के कंट्रीवाइड स्कूल में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपा धपोला, पूजा आर्या,…

बागेश्वर। कांडा के कंट्रीवाइड स्कूल में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपा धपोला, पूजा आर्या, विमला नगरकोटी, पहुंचीं । सुनीता परिहार ने बताया कि महिला दिवस की शुरुआत 1908 मे अमेरिका से हुई थी । 1975 से संयुक्त राष्ट्र से महिलाओं को मंजूरी मिली तब से अंतर्राष्ट्रीय दिवस 8 तारीख को मनाया जाता है। कंट्रीवाइड स्कूल कांडा में महिलाओं द्वारा नारी शक्ति नारी का सम्मान के जैसे नारे भी लगाए । इस मौके पर स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। प्रधानाचार्य
कमलेश उपाध्याय, खष्टि नगरकोटी, बिंदु जोशी, शीला दानू, भावना शाह, किरण नगरकोटी, सोनी धपोला, ज्योति नगरकोटी, पूजा नगरकोटी, हंसी कर्मयाल ओ प्रेमलता पांडे सहित स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी के पेरेंट्स और क्षेत्र के महिलाओं ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की। कार्यक्रम में कमला नगरकोटी, नीमा नगरकोटी, गीता नगरकोटी व जना नगरकोटी आदि लोग वहां पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *