कब—कहां लगेंगे शिविर, जानें पूरी समय-सारणी
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
एसबीआई फाउंडेशन की संजीवनी मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन 18 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है। इस दौरान चिकित्सकों की टीम गाँव-गाँव जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच करेगी और परामर्श देगी।
शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और बीमारियों की रोकथाम के लिए समय पर जांच करवाने हेतु जागरूक करना है।
कार्यक्रम का विवरण
18 अगस्त 2025
- 3:00 PM – 3:30 PM : नथुवाखान (स्कूल हेल्थ चेकअप)
- 3:45 PM – 5:00 PM : रीठा
- 5:00 PM – 6:00 PM : ओढ़ाखान
19 अगस्त 2025
- 9:30 AM – 11:00 AM : भियालगांव
- 11:15 AM – 12:30 PM : देवद्वार
- 12:40 PM – 1:30 PM : किलौर
- 2:15 PM – 3:30 PM : बजुटीया
- 3:45 PM – 5:15 PM : टिकुरी गाँव
20 अगस्त 2025
- 9:30 AM – 10:15 AM : सतलखोल
- 10:30 AM – 12:00 PM : क्वारब मल्ला
- 12:15 PM – 3:00 PM : कूल
- 3:15 PM – 5:15 PM : चोपड़ा
21 अगस्त 2025
- 11:00 AM – 11:35 AM : ढोकाने इंटर कॉलेज (स्कूल हेल्थ चेकअप)
- 12:15 PM – 1:00 PM : बसगाँव मल्ला
- 1:15 PM – 2:30 PM : बसगाँव प्रधान हाउस
- 3:00 PM – 4:00 PM : सुयालगाड़
- 4:15 PM – 5:15 PM : बड़ीबाज
22 अगस्त 2025
- 9:30 AM – 11:00 AM : CHIRAG ऑफिस
- 11:30 AM – ऑफिस मीटिंग
संदेश
फाउंडेशन ने सभी से अनुरोध किया है कि छोटी-छोटी बीमारियों को नजरअंदाज न करें और समय पर स्वास्थ्य जांच कराएं। शिविर पूरी तरह निःशुल्क है और सभी लोगों से इसमें भाग लेने की अपील की गई है।
एसबीआई संजीवनी मोबाइल मेडिकल यूनिट निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर –


