SBI Almora ने किया पौधारोपण, विद्यालय प्राचार्य ने जताया आभार, इनका मिला सहयोग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा एसबीआई अल्मोड़ा State Bank Of India, Almora द्वारा यहां एक अभियान के तहत केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा व जीबी पंत पर्यावरण संस्थान कोसी…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

एसबीआई अल्मोड़ा State Bank Of India, Almora द्वारा यहां एक अभियान के तहत केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा व जीबी पंत पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल के सहयोग से वृहद पौधारोपण किया गया। जिसमें कई उपयोगी प्रजाति के वृक्षों के पौधे रोपे गये।

दरअसल, मुख्य महा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अमिताभ चटर्जी के द्वारा सम्पूर्ण दिल्ली सर्कल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें State Bank Of India के 47 क्षेत्रों में 14 हजार 100 पौधारोपण होना था। जिसमें प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालयों को 300 पोंधे के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके अंतर्गत SBI अल्मोड़ा क्षेत्रीय प्रवन्धक सुनील गोयल के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा व G.B. Pant National Institute of Himalayan Environment & Sustainable Development, Almora के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया।

इस कार्यक्रम में संतोष कुमार आर्य (मुख्य प्रवन्धक), महेश गोस्वामी (प्रबंन्धक मानव संसाधन), मोहन चन्द्र कांडपाल (शाखा प्रबंधक कोसी) प्रकाश चन्द्र (उप प्रबंधक), श्रीमती संध्या आर्य (सहायक प्रबंधक) एवं श्रीमती वर्षा आर्य (सहायक प्रबंधक), डॉ. आई.डी. भट्ट (वैज्ञानिक-एफ), डॉ. जी.सी.एस. नेगी (वैज्ञानिक-जी) डॉ. अमित बहुखंडी, विभास ध्यानी, दीपचन्द्र तिवारी आदि का सहयोग रहा।

इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा kendriya vidyalaya almora की प्राचार्या डॉ. माला तिवारी ने पौधारोपण कार्यक्रम हेतु विद्यालय के चयन पर भारतीय स्टेट बैंक का आभार व्यक्त किया। भारतीय स्टेट बैंक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा की प्राचार्या व विद्यालय परिवार एवं जी.बी. पन्त पर्यावरण संस्थान के निर्देशक व संस्थान परिवार का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *