— जिलाधिकारी वंदना के नेतृत्व में सल्ट क्षेत्र में पहुंची प्रशासन की टीम
— जनसमस्याएं सुनते हुए डीएम ने अफसरों को दिए समस्या निदान के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वंदना के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने सल्ट क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण, संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और जगह—जगह जन समस्याओं को सुना। जन समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी वंदना ने नेवलगांव में निर्माणाधीन महाविद्यालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने महाविद्यालय भवन के विभिन्न कार्यों एवं कार्य संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि कॉलेज को दान दी गई भूमि का दाननामा किया जाए और उच्च शिक्षा विभाग के मानकों में पंजीकरण कराने की प्रक्रिया प्राथमिकता के साथ पूरी कर ली जाए। जिलाधिकारी ने महाविद्यालय के भवन के सिविल कार्यों का निरीक्षण कर कार्य को समयानुसार पूरा करने के निर्देश कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने भवन की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार तथा संपर्क मार्ग का प्रस्ताव भी आपदा में एसडीआरएफ एवं राज्य आपदा न्यूनीकरण के मानकों में तैयार करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात डीएम राजकीय इंटर कॉलेज नेवलगांव पहुंची और जानकारियां लीं। उन्होंने इंटर कॉलेज के भवनों के कायाकल्प के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग को 10 दिन के भीतर प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर जनता की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज तोल्यो में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अन्य इंटर कॉलेज से समायोजन कर विषयानुसार शिक्षकों की तैनाती की जाए।
यहां जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं तहसील समेत अन्य आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभागों को उपजिलाधिकारी से तिथि सुनिश्चित कराकर समस्याओं के निदान के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए। इस बीच ग्रामीणों ने पानी, सड़क मार्ग, सिंचाई, बिजली, मुवावजा समेत अन्य समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज भौंनखाल के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया तथा संबंधित कार्यदाई संस्था को गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हुए कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अध्ययनरत छात्र छात्राओं से वार्तालाप की तथा विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन, अनुशासन तथा एकाग्रता के साथ अध्ययन करते हुए सफल होने के टिप्स भी दिए। वहीं विद्यार्थियों के लिए डीएम ने कंप्यूटर व खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने विद्यार्थियों के शैक्षिक कौशल की प्रशंसा भी की।
इसके बाद प्रशासन की टीम द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत बदनगढ़-भौंन डांडा निर्माणाधीन पेयजल पंपिंग योजना का निरीक्षण किया। डीएम ने अधिशाषी अभियंता जल निगम से योजना संबंधी जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि योजना को आपदा से सुरक्षा की दृष्टि से दीर्घकालीन अवधि के लिए बनाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि योजना को बनाते समय गुणवत्ता एवं समय का ध्यान रखा जाए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील खुमाड़ का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया तथा जनसमस्याओं के निदान संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी सल्ट गौरव पांडे समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।