बागेश्वर : सरपंच घेरेंगे नैनीताल कमीश्नरी, सरपंच संगठन का ऐलान

⏩ नव कार्यकारिणी का गठन, पूरन रावल अध्यक्ष व धीरज मेहरा सचिव निर्वाचित सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर वन पंचायत के सरपंचों की यहां आयोजित बैठक में…

⏩ नव कार्यकारिणी का गठन, पूरन रावल अध्यक्ष व धीरज मेहरा सचिव निर्वाचित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

वन पंचायत के सरपंचों की यहां आयोजित बैठक में हेलंग की घटना पर कड़ी आपत्ति जताई गई। घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही वन पंचायत की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर चिंता जताई। इसके लिए जल्द कमीश्नरी का घेराव करने की रणनीति बनाई गई। सर्व सम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।

ताकुला मार्ग स्थित एक पैलेस में बुधवार को सरपंच संगठन की बैठक हुई। सर्व सम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। संगठन के लिए पूरन रावल को अध्यक्ष व धीरज मेहरा को सचिव बनाया गया। इसके अलावा देवेंद्र गड़िया उपाध्यक्ष, शोभा नेगी उपसचिव, दीपक कुमार व जगदीश जोशी कोषाध्यक्ष बनाए गए। संरक्षक मंडल में गिरीश उप्रेती, मदन मोहन उपाध्याय, जयदत्त पांडे, कृष्णा, खड़क सिंह भाकुनी, बलवंत सिंह, जगदीश जेशी तथा बचे सिंह का नाम शामिल है। सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

वक्ताओं ने कहा कि पंचायत में अतिक्रमण किया जा रहा है। संगठन इसके विरोध में कमश्नरी में आपत्ति दर्ज करने नैनीताल जाएगा। सभी सरपंच घेराव कोंगे। उन्होंने कहा की सरपंचों के की समस्याओं को भी संगठन के माध्मय से दूर किया जाएगा। सरकार की मंशा को संगठन सफल नहीं होने देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *