हल्द्वानी : सीएम आगमन पर घेराव की तैयारी में थे सफाई कर्मचारी, दौरा रद्द होने पर नैनीताल हाई वे पर लगा दिया जाम, मानव श्रृखंला बना प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी लंबित मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने आज बृहस्पतिवार को सरकार के खिलाफ जोरदार जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

लंबित मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने आज बृहस्पतिवार को सरकार के खिलाफ जोरदार जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के
खिलाफ जमकर अपना गुबार निकाला। चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

ज्ञात रहे कि गुरुवार को मुख्यमंत्राी का हल्द्वानी दौरा था, सफाई कर्मचारियों ने उनके घेराव की तैयारी की थी, लेकिन ऐन वक्त पर सीएम का दौरा रद्द हो गया। जिससे गुस्साए सफाई कर्मचारी निगम गेट से बाहर निकल आए और नैनीताल हाईवे पर मानव श्रृंखला बना डाली। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों के प्रदर्शन की वजह से नैनीताल रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस को जाम खुलवाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही संघ से वार्ता कर मसले का हल नहीं निकाला तो कर्मचारी और अधिक उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि सरकार के मंत्री कर्मचारियों की मांगों पर गौर करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन वहां भी हीला—हवाली कर दी गई। जिस कारण से कर्मचारियों को 19 जुलाई से कार्य बहिष्कार पर जाने को मजबूर होना पड़ा। मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने नैनीताल रोड पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान चौधरी अमरदीप, विजय पाल, जय प्रकाश, रामू भारती, आशीष, अनिल भारती, दिनेश चौधरी, विशाल, मुकेश, राजेश, सिद्धार्थ चौहान, अनूप
कुमार, गणेश खन्ना, मुकेश गुड्डू, बलवीर, चंदन, अजय पाल, विजय कल्लन, राजेश भारती, रोहित, राजा, सुधीर, कैलाश, शुभम, अभिषेक, अमित, अशोक
चौधरी, मदन लाल, सचिन भारती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *