Bageshwar Breaking: नियम तोड़े, तो ‘आपरेशन मर्यादा’ कसेगी नकेल, आपरेशन की लपेट में आए 50 लोग, शांति व्यवस्था बिगाड़ना पड़ेगा भारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरआपरेशन मर्यादा के तहत जनपद पुलिस ने अलग—अलग अधिनियमों के तहत 50 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई धार्मिक व पर्यटक…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आपरेशन मर्यादा के तहत जनपद पुलिस ने अलग—अलग अधिनियमों के तहत 50 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर हुड़दंग, अशांति, कूड़ा फैलाने और मादक पदार्थों का सेवन करने आदि मामलों पर हुई है। एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा है कि पुलिस का यह आपरेशन जारी रहेगा।

पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर मर्यादा बनाए रखने और पर्यटक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जा रही है। आपरेशन मर्यादा के तहत हुड़दंग, गंदगी, मादक पदार्थों का सेवन, लोक शांति को प्रभावित करने वालों की अब खैर नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ कोटपा अभियान और 14 के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट और एक पर एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया है।

एसपी ने कहा कि पर्यटन और धार्मिक स्थलों को खराब करने की कोशिश भारी पड़ेगी। प्रकृति, संस्कृति, सुखद और आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त करने के लिए लोग ऐसे स्थानों पर पहुंचते हैं। इन स्थलों पर गलत होने पर मर्यादा भंग होती है। उन्होंने कहा कि अब लोगों की शिकायत पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी और उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *