HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: 13वें रोज भी धरना—प्रदर्शन पर अड़ी रही संघर्ष समिति

अल्मोड़ा: 13वें रोज भी धरना—प्रदर्शन पर अड़ी रही संघर्ष समिति

✍️ रानीधारा में 03 सूत्रीय मांगों को लेकर ना​गरिकों का आंदोलन जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को 13वें रोज भी रानीधारा में धरना—प्रदर्शन पर डटी रही। समिति की 03 सूत्रीय मांगों में से रानीधारा सड़क के सुधारीकरण के लिए निविदा जारी कर दी है। मगर समिति अन्य दो मांगो शिव मंदिर से सेवा सदन तक सड़क सुधार व सीवर लाइन कार्य की एसआईटी जांच की मांग पर अड़ी है।

समिति ने संकल्प लिया है कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। आज के धरने में संयोजक विनय किरौला, दीपांशु पांडे, दीपाली पांडे, तनूजा पंत, मुन्नी बिष्ट, संगीता भंडारी, मीनू पंत, गीता पंत, गीता पांडे, माया बिष्ट, मनीषा पंत, नीमा पंत, मीनाक्षी पांडे, पुष्पा तिवारी, माया बिष्ट, दीपा बिष्ट, ज्योति पांडे, अर्चना पंत, बसन्ती भोज, कमला दर्मवाल, संगीता भंडारी, बीना पंत, हिमांशु पंत, राहुल पंत, पवन पंत, मोहित गुप्ता, दीप्ती गुप्ता, उमा अलमिया, भगवती डोगरा, हंसी रावत, बीना बाल्मीकि, कमला रावत आदि थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub