BageshwarUttarakhand

Bageshwar News: वैणीमाधव के लोग पानी को तरसे, सड़क डामरीकरण विहीन, अब चुनाव बहिष्कार की चेतावनी


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
वैणीमाधव वार्ड के लोग पेयजल नहीं मिलने व संपर्क मार्ग पर डामरीकरण नहीं होने से खफा हैं। उन्होंने गहरा आक्रोश जताया है। सोमवार को कलक्ट्रेट पर सांकेतिक प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।
नागरिकों ने कहा कि मेहनरबूंगा क्षेत्र वैणीमाधव वार्ड 11 में आता है। वहां पेयजल की समस्या बनी हुई है। संघर्ष करने के बावजूद पानी से वंचित हैं। मेहनरबूंगा से पुलिस लाइन को लगभग छह करोड़ रुपये की लागत से योजना बनाई गई। जल निगम ने उनकी भूमि खरीदी। पंप का निर्माण कराया और उन्हें पानी नहीं दिया गया है। जिसके लिए बीते पांच जुलाई 2021 को एडीएम की अध्यक्षता में अधिशासी अभियंता जल निगम और जलसंस्थान के मध्य समझौता हुआ। जिसमें पेयजल लाइन बिछाने, सौ रुपये में प्रत्येक घर को संयोजन देने पर सहमति बनी थी, लेकिन नवंबर 2021 से निर्माण कार्य बंद है। नागरिकों को गुमराह किया गया है। इसके अलावा एनएच 309 ए में पुलिस लाइन तक डामरीकरण भी अधर में लटका हुआ है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मेहनरबूंगा, अग्निकुंड से बिलौना बाइपस पुल तक नदी किनारे सड़क निर्माण भी नहीं हो सका है। रमेश चंद्र के मकान से अग्निकुंड पुल तक सीसी मार्ग की मरम्मत भी नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि आगामी 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव को मतदान है। वह इसका बहिष्कार करेंगे। इस दौरान नरेंद्र कुमार आर्य, रणजीत राम, हर्षिका, कुंज बिहारी, चंपा देवी, रजनी देवी, दुर्गा देवी, ज्योति, संगीता, मोहित, पूजा, दीपा, चंदन, उमेश जोशी, नीरज जोशी, दीपा जोशी, दर्शन सिंह, दीवान सिंह, नरेंद्र सिंह, आशा देवी, जगदीश चंद्र, दिनेश चंद्र, शांति देवी आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती