विश्व फोटोग्राफी दिवस भाग 4 : प्रकृति की खूबसूरती को गहराई से उभारते हैं संदीप पांडे के चित्र

हल्द्वानी। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आज पूरा दिन हम अपने पाठकों को दिखा रहे हैं, उत्तराखंड के फोटोग्राफरों के कैमरों से उतारे गए शानदार चित्र। इसी क्रम का चौथा भाग हाजिर है। हल्द्वानी छायाकार के संदीप पांडे के कैमरे से खींचे गए कुछ शानदार चित्रों के साथ।

संदीप पहाड़ों पर ट्रैकिंग और फोटोग्राफी के शौकीन हैं, कई फोटो प्रदशर्नियों में प्रतिभाग कर चुके हैं और सम्मानित भी हो चुके हैं, पूरे उत्तराखंड के पर्यावरण परिवर्तन पर कार्य कर रहे हैं, न्यूज एजेंसी के नियमित एवं सक्रिय पत्रकारिता में है, हिमालयन फ्लेवर की सेव द ग्लेशियर मुहीम के सदस्य हैं। बर्ड वाचिंग, लैंडस्केप, उत्तराखंड की संस्कृति और नेचर फोटोग्राफी के शौकीन हैं। कई राजकीय,राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों कवरेज करने का मूल कार्य करते हैं। मूलत खुनोली, बागेश्वर के रहने वाले हैं। ? व्हाट्सएप ग्रुप click now ?
जिन फोटोग्राफरों की हम संपर्क नहीं कर पाए वे भी हमें अपने चित्र 7895783639 व्हाट्स नंबर पर भेज सकते हैं।
सुबह की पहली किरण

प्राकृतिक फ्रीजर

कही दूर जब दिन ढल जाये

सफर जीवन का

मेरा पहाड़, मेरी शान
