BageshwarUttarakhand

बागेश्वर न्यूज : घर-घर जाकर नहीं स्कूल या पंचायत घर में होगी सैंपलिंग, सभी लोग करें सहयोग : डीएम

बागेश्वर। जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये व्यक्तियों की ठीक ढंग से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं उनकी शतप्रतिशत सैंपलिंग लिये जाने के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला कार्यालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनपद में गत दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले निरंतर बढ रहे हैं, इन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी को सतर्कता एवं सावधानी से कार्य करना है। जिसके लिए यह अति आवश्यक है कि कोरोना पाजिटिव आने वाले व्यक्तियों के संपर्क में आये व्यक्तियों का शतप्रतिशत कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैंपलिंग की जाय। जिसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी बीडी जोशी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों की घर-घर जाकर सैंपलिंग किया जाना सम्भव नहीं है, इसके लिए उनके पास पर्याप्त स्टाफ एवं लैब टेक्निशियन की कमी है। जिसके लिए उन्होंने जिस क्षेत्र में संक्रमित व्यक्ति पाये जा रहे हैं उस क्षेत्र की सैपलिंग करने के लिए किसी एक स्थान का चिन्हिकरण किया जाय। जिसमें उस क्षेत्र में टीम भेजकर क्षेत्र के सभी लोगों की सैंपलिंग की जा सके।

रुद्रपुर ब्रेकिंग : दक्ष चौराहे के पास झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, पुलिस ने कराया चिकित्सालय में भर्ती

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मरीज पाये जा रहे हैं, उन क्षेत्रों में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये व्यक्तियों की ठीक ढंग से ट्रेसिंग करते हुए उनकी शतप्रतिशत सैंपलिंग कराने के लिए नजदीकी स्कूल एवं सरकारी भवन में सैंपलिंग कराने की व्यवस्था की जाय तथा ग्राम स्तर पर पंचायत भवन या नजदीकी स्कूल में सैंपलिंग कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में सभी लोगों की सैंपलिंग की जानी है इसके लिए वार्डवार सैंपलिंग की व्यवस्था कराये जाने के लिए व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं वार्ड मेम्बरों के साथ भी बैठक करते हुए इसमें उन लोगों का सहयोग लिया जाय।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप click now ?

उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि जिन व्यक्तियों के सैंपल लिये जा रहे हैं उसकी सूची कन्ट्रोल रूम तथा सभी उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस को भी उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने बीआरटी एवं सीआरटी टीम को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी करते हुए किसी व्यक्ति में किसी प्रकार के लक्षण पाये जाने पर इसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम एवं नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों से नियमों का पालन कड़ाई से कराया जाय, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने एवं सैनेटाइजेशन आदि पर विशेष निगरानी की जरूरत है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

बैठक में जिलाधिकारी ने होम आइसोलेशन किये जा रहे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही होम आइसोलेशन कराने के निर्देश दिये। होम आइसोलेशन के लिए जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बीके सक्सैना को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देश दिये है कि होम आइसोलेशन के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जो व्यक्ति मानकों को पूर्ण करता है उसी को ही होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध करायी जाय।

इसके लिए उन्होंने यह भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है कि होम आइसोलेशन की सुविधा के लिए जो आवेदन कर रहा है उसका भी इस संबंध में बीआरटी एवं सीआरटी के माध्यम से उसका निरीक्षण कराया जाय कि संबंधित व्यक्ति के घर में सभी सुविधायें उपलब्ध है की नहीं। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के लिए गम्भीरता एवं सतर्कता से कार्य करना है ताकि कोरोना संक्रमण किसी अन्य व्यक्ति में न फैल सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, गरूड़ जयवर्द्धन शर्मा, काण्डा योगेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीके सक्सेना, नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम/सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका राजदेव जायसी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती