सीएनई संवाददाता सुयालबाड़ी/रामगढ़
तिथि — 07 सितंबर, 2020
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए जहां जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी हर महत्वपूर्ण कदम उठाये आज रहे हैं। इसी क्रम में आज विकासखंड रामगढ़ के ग्राम पंचायत सतखोला में पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत नैनीताल पुष्कर नयाल की ओर से एक शिविर लगा तमाम लोगों के कोरोना सैम्पल लिए गए। इस शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ की टीम पहुंची और कुल 40 लोगों की कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिए गए। इस मौके पर ग्रामीणों से कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष सावधानी बरतने की अपील भी की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान सतखोल पुष्पा नयाल, प्रधान सेतोली प्रेम प्रकाश, उप प्रधान गिरीश पांडे, जीवन जोशी, समाजिक कार्यकर्ता हरीश नयाल, महेश थापा आदि मौजूद थे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्साधिकारी रामगढ़ डॉ. प्रदीप रावत, महिला चिकित्साधिकारी शादां अली, स्टॉफ नर्स पूजा आर्य, फार्मासिस्ट नवीन खुल्बे, पंकज आर्य, आलोक डालाकोटी के अलावा आशा कार्यकर्ती चंपा देवी, मंजू देवी, चम्पा भंडारी, चंद्रा देवी, हंसी देवी, लीला देवी, आशा देवी, विमला लटवाल आदि उपस्थित रहे।