सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा दो दुकानों से लिये गये खाद्य सैंपल रूद्रपुर की लैब में फेल हो गये हैं। यह सैंपल शाही खजूर कुकीज व एक नामी कंपनी के बिस्कुट के थे। दोनों कारोबारियों को एक माह के भीतर नमूने की पुन: जांच केंद्रीय प्रयोगशाला से करवानी होगी। यदि उनके द्वारा ऐसा नहीं किया गया, तो न्यायालय में वाद दायर कर दिया जायेगा।
खाद्य संरक्षा अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन अल्मोड़ा अभय कुमार सिंह ने बताया कि विगत दीपावली व जुलाई माह में लिये गये दो नमूने खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला रूद्रपुर द्वारा फेल घोषित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन अल्मोड़ा ने गत दीपावली में दन्या से लिया गया शाही खजूर कुकीज तथा बसौली से एक नामी कंपनी के बिस्कुट का सैंपल क्रमश: मिसब्रांड व अधोमानक घोषित कर दिया है।
उक्त दोनों खाद्य कारोबारियों को एफएसएस एक्ट 2006 की धारा 46 (4) के अधीन नोटिस भेज नमूने की पुन: जांच केंद्रीय प्रयोगशाला से करवाने का विकल्प भेजा जायेगा। निर्धारित एक माह में संबंधित खाद्य कारोबारियों द्वारा यदि नमूने की पुन: जांच नहीं करवाई जाती तो विभाग द्वारा न्यायालय में मुकदमा दर्ज कर दिया जायेगा।