नई दिल्ली| दिल्ली के छतरपुर में श्रद्धा की हत्या के विरोध में हिंदू एकता मंच ने मंगलवार को की बेटी बचाओ महापंचायत का आयोजन किया। लेकिन इस दौरान मंच पर ही मारपीट हो गई। एक महिला ने मंच पर ही मौजूद एक शख्स की चप्पल से पिटाई कर दी। मंच पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव करके महिला को रोका।
दरअसल, दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रद्धा को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर हिंदू एकता मंच ने इस महापंचायत का आयोजन किया था। ये पंचायत उसी इलाके में थी। जहां आफताब ने श्रद्धा की हत्या की थी। बेटी बचाओ फाउंडेशन ने भी इस महापंचायत में अपना समर्थन दिया था।
बताया जा रहा है कि महापंचायत के दौरान एक महिला अपनी बात रख रही थी और यह शख्स उसे माइक से हटाने की कोशिश कर रहा था, जिसकी वजह से महिला ने चप्पल उतारकर उसे मारना शुरू कर दिया। तभी मंच पर मौजूद बाकी लोगों ने बीच बचाव किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला की बेटी इस शख्स के बेटे के साथ फरार हो गई थी। दोनों ने शादी भी कर ली। महिला इसी बारे में मंच पर बता रही थी। इसी दौरान वह गुस्से में आ गई और चप्पल निकालकर समधी को मारना शुरू कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद बाकी लोगों ने मंच पर आकर महिला को रोका।
आफताब पर श्रद्धा की हत्या का आरोप
आरोप है कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी। दोनों 8 मई से दिल्ली के महरौली में फ्लैट में लिव इन में रह रहे थे। इससे पहले दोनों मुंबई रहते थे। 18 मई को श्रद्धा और आफताब का झगड़ा हुआ था। इसके बाद आफताब ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आफताब ने उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखा। वह रोज रात में महरौली के जंगल में शव के एक टुकड़े को फेंकने जाता था। पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था। आफताब का 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट होना है।
आफताब ने क्यों हत्या की, सामने आई वजह?
श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। श्रद्धा आफताब से ब्रेकअप करना चाहती थी। यह बात आफताब को नागवार गुजरी और उसने बेरहमी से श्रद्धा की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा आफताब के रवैए और मारपीट से तंग आ गई थी। ऐसे में उसने आफताब से अलग होने का फैसला कर लिया था। वह आफताब से ब्रेकअप करना चाहती थी। 3-4 मई को श्रद्धा ने अलग होने का फैसला भी कर लिया था। लेकिन आफताब को यह बात पसंद नहीं आई और उसने श्रद्धा की हत्या कर दी।
हल्द्वानी की मौलिका पांडे को ब्रिटेन की महारानी ने किया सम्मानित
हल्द्वानी : एसएसपी पंकज भट्ट ने किए पुलिसकर्मियों के तबादले