बड़ी खबर UP : मंत्री के काफिले की गाड़ी से कुचलकर दो किसानों की मौत, भारी बवाल के बाद किसानों ने फूंकीं गाड़ियां – राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी के लिए रवाना

लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में भारी बवाल हो गया है। यहां एक कार चालक पर किसानों ने गाड़ी चढ़ाने का आरोप…

लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में भारी बवाल हो गया है। यहां एक कार चालक पर किसानों ने गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो किसानों की मौत हो गई है जबकि 8 किसान घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, बीकेयू ने दावा किया है कि तीन किसान मारे गए हैं। यह किसान मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे। हादसे के बाद हंगामा शुरू हो गया है। मौके पर तीन गाड़ियों में आग लगा दी गई है। वहीं इलाके में हालात बिगड़ने के बाद एडीजी एल ओ प्रशांत कुमार को CM ने लखीमपुर खीरी भेजा।

बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के गांव के दौरे को देखते हुए डिप्टी सीएम को रिसीव करने आ रहे भाजपा नेता के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ विरोध करने के दौरान किसानों की भिड़ंत हो गई। गाड़ी की टक्कर से कुछ किसान घायल हो गए जिसके बाद नाराज किसानों ने सांसद पुत्र व एक अन्य गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।

उधर, एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत ने बताया कि अब तक 2 लोगों के मौत की सूचना है, तीन लोग घायल हैं। मौके पर आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह भेजी गईं हैं। आसपास के थानों की फोर्स को भी लगाया गया है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

बीकेयू का दावा तीन किसानों की हुई मौत
इस घटना पर भारत किसान यूनियन की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया कि लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा, 3 किसानों की मौत हो गई है। तेजेंद्र सिंह विर्क के भी घायल होने की सूचना है।

अखिलेश यादव ने भी साधा निशाना
इस मामले पर यूपी के पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है, कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है। उप्र दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा। यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे।

जयंत चौधरी ने भी किया ट्वीट
जयंत चौधरी ने भी ट्वीट कर लिखा है, लखीमपुर खीरी से दिल दहलाने वाली खबरें आ रहीं हैं! केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का क़ाफ़िला आंदोलनकारी किसानों पर चढ़ा दिया गया! 2 किसानों की मौत हो गई और कई घायल हैं। विरोध को कुचलने का काला कृत्य जो किया है, साज़िश जब गृह मंत्री रच रहे हैं, फिर कौन सुरक्षित है?

डिप्टी सीएम के दौरे से पहले बवाल
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में आयोजित होने वाले कुश्ती कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले किसान, कृषि कानून के विरोध में काला झंडा दिखा रहे किसानों के साथ झड़प हुई। बीजेपी नेताओं पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप लग रहे हैं। तिकुनिया इलाके में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का पैतृक गांव है।

विपक्षी नेताओं का बीजेपी पर निशाना
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने लिखा है, लखीमपुर खीरी में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मासूम किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी, गोलियां तक चलाईं। 2 किसानों की जान गई है, कई घायल हैं. यह घटना दु:खद एवं शर्मनाक है. अराजकता और गुंडई के बल पर विरोध की आवाज को कुचलना भाजपा की हिटलरशाही है।

वहीं, ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ”लखीमपुर_खीरी में कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर भाजपा सरकार के गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा,कई किसानों की मौत एवं कई घायल! तानाशाही भाजपा सरकार आंदोलन नहीं कुचल पाई तो किसानों को ही कुचल बदला ले रही है! हर ज़ुल्म का हिसाब अब जनता करेगी।”

किसानों का बलिदान बेकार नहीं जाने देंगे : राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने की घटना को अमानवीय बताते हुए कहा है कि इस बलिदान को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा।

गांधी ने ट्वीट कर एक खबर पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा नेता की कार ने किसानों को कुचला, किसानो ने कार में लगाई आग।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर हमला करते हुए ट्वीट किया, “जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है। लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद।”

खबरों में कहा जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने किसानों पर उस समय अपनी कार चढ़ा दी जब किसान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री अजय मिश्रा और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आने की सूचना पर किसानों ने हेलीपैड पर कब्जा कर लिया। किसान कृषि संबंधित कानूनों को वापस करने की मांग कर रहे थे।

राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी के लिए रवाना

किसान नेता राकेश टिकैत ने मंत्री के बेटे के किसानों पर सवार होने की घटना पर बयान दिया। उन्होंने कहा- अब हम लखीमपुर खीरी के लिए निकल रहे हैं। राकेश टिकैत ने सिलसिलेवार ट्वीट कर लिखा है,

उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई घटना बहुत ही दुखद है। ‌इस घटना ने सरकार के क्रूर और अलोकतांत्रिक चेहरे को एक बार फिर उजागर कर दिया है। किसान आंदोलन को दबाने के लिए सरकार किस हद तक गिर सकती है, सरकार और सरकार में बैठे लोगों ने आज फिर बता दिया। लेकिन सरकार भूल रही है कि…

अपने हक के लिए हम मुगलों और फिरंगियों के आगे भी नहीं झुके। सरकार किसान के र्धर्य की और परीक्षा न ले। किसान मर सकता है पर डरने वाला नहीं है। सरकार होश में आए और किसानों के हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करे।

किसानों से अपील है कि शांति बनाएं रखें, जीत किसानों की ही होगी। सरकार होश में ना आई तो भाजपा के एक भी नेता को घर से नहीं निकलने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *