शहादत को सलाम : शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की स्मृति में पैत्रक गांव में रखी नींव

✒️ ग्राम पीपली में मेजर स्टोन की नींव रखने पहुंचे ब्लॉक प्रमुख ताडी़खेत रानीखेत। साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में शहीद हुए मेजर…

शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट

✒️ ग्राम पीपली में मेजर स्टोन की नींव रखने पहुंचे ब्लॉक प्रमुख ताडी़खेत

रानीखेत। साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट के पैत्रक गांव पीपली में आज उनका भावपूर्व स्मरण किया गया। यहां शहीद की याद में ब्लाक प्रमुख ताडी़खेत हीरा सिंह रावत द्वारा शहीद के पैत्रक गांव पीपली में पहुंचकर विशनधार में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट स्मृति (मेजर स्टोन) की नींव रखी गई।

ज्ञात रहे कि मेजर चित्रेश बिष्ट 16 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में लामगढ़ क्षेत्र में पाकिस्तान के बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) द्वारा बिछाई गई आईईडी को डिफ्यूज करते समय मात्र 29 वर्ष की अवस्था में भारत माता की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे। इसी के चलते ग्रामीणों द्वारा उनकी याद में प्रतिवर्ष वीर शहीद के बलिदान दिवस के अवसर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि मातृभूमि की सेवा करते हुए उनके वीर पुत्र द्वारा शहीद होकर भारत माता का गौरव बढ़ाया है। उनके क्षेत्र व गांव को वीरभूमि के रूप में एक अलग पहचान दी है। ग्रामीणों ने कहा कि आज शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की याद में स्मृति स्थल की नींव रखकर ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत द्वारा भारतीय सेना के वीर शहीदों को गौरवान्वित करने का कार्य किया गया है। उनके इस कार्य से ग्रामीण भी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

ग्रामीणों द्वारा विगत वर्ष प्रस्तावित शहीद स्मृति स्थल के समीप विशनधार की पहाड़ी पर सौंदर्यकरण व पहाड़ों में बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए आम, आंवला, गुलमोहर, टिकोना, तेजपात, बरगद, पीपल, नीम, चंदन, रुद्राक्ष, सहजन, शमी, बॉस आदि के पौधों का रोपण किया गया। युवाओं और बच्चों ने पर्यावरण के संरक्षण-संवर्धन की शपथ ली। प्रयास की ब्लाक प्रमुख द्वारा सराहना की गई। इस मौके पर पूर्व प्रधान लक्ष्मी, देवकी, राधा, बीना, चंपा, हंसी देवी, पूर्व प्रधान दीवान सिंह बिष्ट, भूपाल सिंह, टीका सिंह, राजेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, संजय सिंह, रतन सिंह, कृपाल सिंह, रघुवर सिंह, जतिन, सचिन, मयंक, संजय, भास्कर, गौरव, साहिल, बृजेश, दीपक, निकिता, कनक, पलक, खुशी, वंशु आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *