सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। थाना कस्बा डोटियाल में सार्वजनिक स्थान पर तीन युवकों को आपस में लड़ाई—झगड़ा करना बहुत भारी पड़ गया। इन लोगों ने ऐसा उत्पात मचाया कि पुलिस को मौके पर आना पड़ा। तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस थाना सल्ट में सूचना मिली कि थाना कस्बा डोटियाल में सार्वजनिक स्थान पर तीन व्यक्ति लड़ाई-झगड़ा कर उत्पात मचा रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। तीनों व्यक्ति लड़ाई-झगड़ा कर उत्पात मचा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे। जिस पर तीनों व्यक्तियों को अंतर्गत धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपियों में राजेंद्र सिंह मेहता निवासी ग्राम घटबगड़ कूला कोट कोशाझाली थाना सल्ट। ललित मोहन सिंह निवासी ग्राम सिमलीहित थाना सल्ट और कपिल शर्मा निवासी विरलगांव मल्ला सल्ट शामिल हैं। पुलिस टीम में एएसआई लखविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल संजू कुमार व अरविंद सिंह, कांस्टेबल रविंद्र कंबोज, नरेंद्र सिंह व हेमंत मनराल शामिल रहे।